टूट के बिखर रहा है सब
पर तुम फिक्र मत करना
कतरा कतरा बिखर गया है अब
पर तुम कदर मत करना
घुट घुट के सांसे आ रही है अब
पर तुम अगर मगर मत करना
हम लुट जाए ये बात भी अब
पर तुम किसी के लिए सबर मत करना
उम्मीदें खत्म हो गई है तुमसे अब
पर तुम इस बात की खबर मत करना
तुम अलग और मैं भी अलग अब
तोड़ तोड़ कर तुमने मुझे बस अब
हमारी तरफ नजर मत करना