Parts of Life
एक लावारिस
देखा एक दिन चेहरा अनजाना था सब के जैसा पर सब के लिए बेगाना कोई मेरा तो बन जाए जरा खुद को मनाना हंसी जो तेरे चेहरे पर दिखावे को और रहा है, कितना दिखाना झूठी है दुनिया अपनेपन को जरा आजमाना ठहरा लावारिस, पूरी दुनिया को चला है पीछे हटाना दुनिया चली है नाप […]
लावारिस
लावारिस हूं एक अनकही बारिश हूं जगह मिली वहीं सोता हूं मुझे चुपके से रोने की क्या जरूरत दर्द हुआ वहीं रोता हूं होती होगी सबकी सुनवाई उन सब में मैं कहां आता हूं सबके अलग है जीने के कारण सबकी वेश भूषा, सबके अलग है धारण हमारी चीख भुलाई जाती है ठोकरों में जिंदगी […]
पैसा
पैसे से है दुनिया चलती, पैसे का ही राज है पैसे के पीछे दुनिया भागे पैसे से ही सिर पर ताज है मेला लगा है गांव में मेरे ठगने को लोग आए है दस का तीस मांगे बीस तो लोग लगाकर आए है मैं ना जानू पैसे को रिश्ते इसने तोड़े है अपने मेरे छीन […]
सुकून
गांव – गांव शहर – शहर घूम लिए, पर सुकून नहीं मिल रहा गली – गली खेत – खलियान कहीं फूल नहीं खिल रहा आस – पास झांक लिया पहले जैसा ना दिल रहा शिकायते विश्वास कुछ भी करने से पहले होटों को दिल सिल रहा किसी को मिलने या जाने को दिल नहीं घुलमिल […]
सर्द हवा
ये मौसम के फेरबदल का पहला अहसास है आज यूं सर्द हवाओं का पहला आभास है आज कुछ यादें ताजा हुई है इसे देखकर इस शुरुआती मौसम में कुछ खास है आज मैं सिमटना तो शायद नहीं चाहती इसमें पर कुछ यादें तो पास है आज चलो तुम पर भी छोड़ते है कुछ याद आया […]
काश
ए काश ये जमाना समझ पाता हमे तो गम न था किराये के घर मे मालिकों का रहम न था यू समझ समझ कर कितना निभाते चले यू मतलबी दुनिया मे जहन न था यू ठोकरों पर ठोकरे खाते खाते कब तक चले यू गिर भी पड़ेगे ये वहम न था
बीते दिन
उन्हें गए तो महीनों हो गए, तुम अब आए हो, तुम तो उस वक्त कहते थे ना, कि तुम तो उसके साए हो, वो कहने लगे कि अब तो उनका पता दे दो, चाहे फिर बाद में जो भला सजा दे दो, मुस्कुराकर कहने हम भी लगे, ना पता, ना ठिकाना, ना कोई सबूत दे […]