
सर्द हवा
ये मौसम के फेरबदल का पहला अहसास है आज
यूं सर्द हवाओं का पहला आभास है आज
कुछ यादें ताजा हुई है
इसे देखकर इस शुरुआती मौसम में कुछ खास है आज
मैं सिमटना तो शायद नहीं चाहती इसमें
पर कुछ यादें तो पास है आज
चलो तुम पर भी छोड़ते है कुछ
याद आया है तुम्हे भी, या (हमे छोड़कर)
सब कुछ ही तुम्हारे पास है आज
edited11:25
September 25, 2022