
संगत
तुम मशरूफ हो
हम मजबूर है
तुम गुनहगार हो
हम बेकसूर है
तुमने रिश्वत ली है जज्बातों की
हम इस मामले में मगरुर है
अब तुम लाचार हो
हम हुज़ूर है
तुम बदनाम हो
हमें सुरूर है
तुम प्रश्न हो
हम उत्तर जरूर है
हमें नाज है खुदा पर
पर तुम्हे गुरूर है
तुम कष्ट हो
इसलिए..
हम तुम्हारी संगत से दूर है