
बीते दिन
उन्हें गए तो महीनों हो गए,
तुम अब आए हो,
तुम तो उस वक्त कहते थे ना, कि तुम तो उसके साए हो,
वो कहने लगे कि अब तो उनका पता दे दो, चाहे फिर बाद में जो भला सजा दे दो,
मुस्कुराकर कहने हम भी लगे, ना पता, ना ठिकाना, ना कोई सबूत दे पाता है,
तुम जरा गौर से देखो आसमां को, लोग कहते है की, मरने के बाद इंसान, तारा बन जाता है,
तुम्हारा इंतजार बहुत था, पर तुमने आने में देर कर दी,
अब जो झलके तुम्हारे आंखो में आंसू है,
सुनकर उसकी कहानी, देर से सवेर कर दी,
तुम्हारी आंखों की तड़प देख कर, वो आंसुओं को देख पाएगा,
उसी मचलती आंखो को शायद वो तारा नजर आ जायेगा..!