
बारिश
ये जो बारिश हुई है,
भीगा गई है मेरे तन को
ये जो बारिश हुई है,
भीगा ना पाई मेरे मन को
ये जो बारिश हुई है
भीग जाए इसमें धन चोबन को
ये जो बारिश हुई है,,
आंसुओं को ढक, दे ना सोवन को
ये जो बारिश हुई है,
यादें करे ताजा,
बुलाए मेरे मोहन को
ये जो बारिश हुई है,
भीगा जाए मेरा चौका,
सूखी रोटी भी, ना दी पोवन को
ये जो बारिश हुई है,
भीगा जाए मेरा दामन आग लगे इस जोबन को