
तेरी बातें
खट्टी खटास से भरी तेरी जिंदगी
मीठी मिठास, ये ले गई
कड़वा कड़वे से भी तेरी बातें
मेरी जिंदगी की आस ले गई
खट्टी मिठास में मिला गई तेरी बाते
मुझे कड़वाहट के घोल दे गई
कड़वे करेले से भी कड़वी तेरी जिंदगी
मुझे सिसकियों की रात दे गई
सुई सी चुबती तेरी बातें
खुशियों का उजाला ले गई
खाली सड़क सी मेरी जिंदगी
चलकर मुझे बैगाना कह गई
म्यूट बटन सी मेरी जिंदगी
ये अनकहा बहाना सह गई